Election Results 2019: Strong Room के बाहर अंताक्षरी खेलते Congress BJP Workers | वनइंडिया हिंदी

2019-05-22 53

Amid allegations of EVMs being changed and majority of exit polls projecting a win for Bharatiya Janata Party (BJP), nearly all the opposition parties in Uttar Pradesh have issued advisories to their workers to guard the strong rooms where the EVMs have been kept and also to match the numbers of EVMs on the counting day. BJP, Congress workers enjoying Atakhshri during EVM security. Watch video,

मतगणना के शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. 23 मई को देशभर में वोटों की गिनती होगी, उससे पहले पूरे देश में जहां-जहां स्ट्रॉन्ग रूम हैं, वहां सुरक्षा चाक चौबंद हैं. सभी दल ईवीएम पर नज़र गड़ाए हुए हैं. भोपाल में तो समय काटने के लिए बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर अंताक्षरी हो रही है. मुस्लिम कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ही अपना रोजा खोल रहे हैं.

#ElectionResults2019 #BJP #Congress